Facebook Se Paise Kaise Kamaye फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाने पूरी जानकारी 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Facebook Se Paise Kaise Kamaye फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाने पूरी जानकारी 

तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है ब्लॉग मैं तो दोस्तों अगर आप एक फूल डे फेसबुक यूजर तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. क्युकी आज में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की फेसबुक क्या है? फेसबुक पैसे कैसे कमाता है? फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है और फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका क्या है?

यह तो आप सब जानते हे होंगे की Facebook आज के समय में दुनिया की No 1 Social Networking Site है और अगर आप एक डेली फेसबुक यूजर है, तो आप फेसबुक से घर बैठे आसानी से काफी पैसे कमा सकते हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे की घर बैठे इंटरनेट की सहायता से फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

फेसबुक क्या है 


Facebook! आज के समय में शायद ही एसा कोई internet user होगा, जिसने facebook के बारे में ना सुना हो। अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका ढून्ढ रहे हो तो आप फेसबुक के बारे में बहुत अच्छे से जानते होंगे, और daily use भी करते होंगे।

लेकिन फिर भी एक बार फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है? यह जानने से पहले यह समझ लेते है की आखिर फेसबुक क्या है? और फेसबुक पैसे कैसे कमाता है?

दोस्तों फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, रिस्तेदारो ओर जानपहेचान वालों या अनजान लोगों सो भी ऑनलाइन बातें कर सकते हो। या यू कहे की facebook online friends बनाने का या community बनाने का एक ज़रिया है।

facebook बिलकुल फ़्री है, ओर इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी को कोई पैसा नही देना पड़ता है। लेकिन फिर भी आप facebook की मदद से काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हो।

Facebook Paise Kaise Kamata Hai?


अगर में आपको आसान भासा में बताऊँ तो facebook advertisement से पैसे कमाता है। जब भी आप facebook use करते हो facebook app, facebook browser में या कही पर भी आप facebook use करते हो तो आपको उसमें Ads (sponsored posts) देखने को ज़रूर मिलते है।

या फिर अगर आपका कोई facebook page है, ओर आप उससे कोई पोस्ट share करते हो तो उसमें आपको Post Boost करने का option मिलता है, जिसकी मदद से आप अपनी उस पोस्ट को ज़्यादा लोगों तो पहुँचा सकते हो। लेकिन उसके लिए आपको facebook को पैसे देने पड़ते है।

तो अगर हम simple तरीक़े से समझे तो facebook उन advertisers से पैसे कमाता है जो facebook पर अपनी ads देते है। ओर facebook उनसे उन ads के पैसे लेता है।

Hope अब आपको थोड़ा बहुत idea तो हो ही गया होगा, की आख़िर फेसबुक पैसे कैसे कमाता है? तो चलिए अब देखते है की आख़िर हम बिना किसी investment के फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका क्या है?

Facebook Se Paise Kamane Ke Liye Aapke Pass Kya – Kya Hona Chaiye?
अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हो तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? और फेसबुक से पैसे कमाने के लिए हमारे पास क्या – क्या होना चाहिए?

फेसबुक को use करने के लिए हमें कोई पैसा नहीं देना होता है, और ना ही फेसबुक हमें इसको इस्तेमाल करने का कोई पैसा देता है यह बिल्कुल फ्री service है, आप फ्री में फेसबुक को इस्तेमाल कर सकते हो. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की फेसबुक फ्री में काम करता है, उसको कोई income नहीं होती।

फेसबुक दूसने लोगो से contact करने का और उनसे community बनाने का एक अच्छा जरिया है।

अगर आप फेसबुक से पैसे कामना चाहते हो तो आपके पास ज्यादा से ज्यादा Audience होनी चाइये। मेरा मतलब है की फेसबुक पर आपसे जितने ज्यादा लोग connected होंगे उतनी ही ज्यादा आपकी फेसबुक से कमाई होगी।

वैसे आपको फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास यह सब होना चाइये।

Android Smartphone
Facebook Account.
Internet Connection.
Facebook Page.
Facebook Group.

जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया की आपके पास ज्यादा से ज्यादा Audience होनी चाइये, इसका मतलब है की जितने ज्यादा आपके Facebook Friends, Page Likes और Group Members होंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी income होगी।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?


1 बिलियन से भी अधिक Daily Active यूजर्स facebook के यह आंकड़े दर्शातें है कि आज के समय में यदि Facebook का सही इस्तेमाल किया जाए तो इससे एक बिजनेस के तौर पर पैसा कमाए जा सकता है! यहां हमने Top 10+ तरीके शेयर किए हैं जिससे आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं;

यहाँ में आपको फेसबुक से पैसे कमाने के 10+ तरीके बता रहा हु, आपको जो भी तरीका अपने लिए best लगे आप उसको use करके फेसबुक से काफी पैसे कमा सकते हो. facebook watch एक तरह की video monetization service है, जो की Youtube की तरह ही है।

1. Facebook Watch


Facebook Watch के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, यह facebook की एक new video streaming service है जिसको facebook ने august 2017 में launch किया था।

facebook watch video content creators के लिए है। अगर आपको videos बनाना पसंद है, तो आप youtube के साथ साथ facebook watch से भी पैसे कमा सकते हो।

facebook watch के काफ़ी सारे rules है, तो अगर आप facebook watch से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको उन सभी rules को follow करना पड़ेगा।

Facebook Watch Conditions:


आपका video minimum 3 minutes का होना चाइए।


उस video को last २ months में minimum 30 हज़ार लोगों ने देखा हो।


आपके facebook पेज पर 10 हज़ार से ज़्यादा likes होने चाइए।


Creators facebook पर 90 दिन से ज़्यादा Actively Present होने चाइए।


Facebook Watch के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए आप facebook blog पर visit कर सकते हो।

Hope अब आपको Facebook Watch क्या है, ओर Facebook Watch से पैसे कैसे कमाए? इस बारे में थोड़ा बहुत idea तो लग ही गया होगा। अगर आप facebook से पैसे कमाने का कोई geniuon method धूँड रहे हो तो facebook watch आपके लिए best साबित हो सकता है।

2. Affiliate Marketing


मुझे उम्मीद है की आपने Affiliate marketing का नाम जरूर सुना होगा। अगर आपने नहीं सुना तो Affiliate marketing क्या होती है? इसके बारे में मैंने पहले से ही Details से बताया हुआ है, आप पहले उस पोस्ट को पढ़ सकते हो. 

एफिलिएट मार्केटिंग एक सबसे अच्छा बिकल्प है फेसबुक से पैसे कमाने का. अगर आपको Affiliate marketing की knowledge है तो आप घर बैठे फेसबुक से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो.

Affiliate marketing में आपको अपना कोई भी Product फेसबुक पर बेचना होता है, जितने ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट आप किसी भी company के sell करोगे, उतना ज्यादा आपको उसका commission मिलेगा, और उतनी ज्यादा की आपकी income होगी।

Amazon, Flipkart जैसी बड़ी company के Affiliate Program Join करके आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हो.

उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की Affiliate marketing क्या है? Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए? और Affiliate marketing का use करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

3. Facebook Page


क्या आपको पता है की फेसबुक pages को sell और buy भी किया जाता है, अगर नहीं! तो में आपको बता दू की अगर आपके पास कोई अच्छे likes वाला फेसबुक page है तो आप उसको बेच सकते हो, और उसको बेच कर फेसबुक से पैसे कमा सकते हो।

लेकिन किसी भी facebook page को बेचने के लिए आपका वो page active होना चाइये और उसमे बहुत सारे likes होने चाइये। जितने ज्यादा आपके फेसबुक पेज के likes होंगे उतनी ही ज्यादा आपके उस page की कीमत होगी। फेसबुक पर 1 लाख likes वाले page की कीमत लगभग 20 हज़ार के आस – पास होती है. अगर आपका पेज active है तो।

आप चाहो तो आप अपने facebook profile को page में convert कर सकते हो, ऐसा करने से आपके सारे facebook friends आपके facebook page में add हो जयिंगे। फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कैसे बदले? उसके बारे में मैंने पहले से हे बताया हुआ है. उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की फेसबुक page sell करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपने फेसबुक पेज बना लिया है, लिकेन उस पेज पर likes नहीं है, तो आप Auto Liker का इस्तेमाल करके अपने page likes increase कर सकते हो

FAQ – Facebook Reels से कमाई संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

Q1. क्या सच में Facebook, Reels के लिए पैसे देती है ?

Ans. जी हां बिल्कुल, यह सच है कि Facebook Reels का पैसा देता है, लेकिन इसके लिए पेज को मोनेटाइज होना चाहिए।

अगर पेज मोनेटाइज नहीं है तो Reels के माध्यम से कमाई नहीं किया जा सकता है।

Q2. 1000 Reels Views पर Facebook कितना पैसा देता है ?

Ans. Facebook पर 1000 Reels Views पर लगभग 1 से 3 डॉलर के बीच अमाउंट Pay करता है। और यह कभी-कभी 1 से 5 डॉलर के बीच भी हो जाता है।

Q3. क्या किसी दूसरे के कंटेंट को Facebook पर शेयर करके कमाई कर सकते हैं ?

Ans. जी नहीं,अगर आप किसी दूसरे के कंटेंट को Facebook पर शेयर करते हैं तो इससे Content Policy की स्ट्राइक मिल जाएगी जिससे पेज भी डिलीट हो सकता है।

Related Post

Leave a Comment